Friday, August 29, 2025

गुरु पूर्णिमा पर लाखों भक्तों ने लिया गुरु का आशीर्वाद।

गुरु पूर्णिमा पर लाखों भक्तों ने लिया गुरु का आशीर्वाद।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
गुरु पूर्णिमा की पावन तिथि पर सतगुरु स्वामी अड़गड़ानंद महाराज दर्शन व आशीर्वाद से लाखों भक्त हुए निहाल ।आश्रम में श्रद्धालुओं का सुबह से ही हुजूम उमड़ने लगा था , जनसैलाब पुरे परमार्थ प्रांगण जो आस्था श्रद्धा और निष्ठा का भी आंगन है यहां लाखों भक्त अपने गुरु संघ अटूट बंधन में बंधे हैं, यह वह भक्ति भाव है जिसका त्रिवेणी संगम की तरह है। जो परमहंस आश्रम शतेसगढ़ में हर वर्ष गुरु पूर्णिमा पर अनवरत बैठी श्रद्धालुओं की भीड़ इसमें डुबकी लगाकर संतुष्ट हो जाते हैं। आज 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व है और इसे मानने के लिए आश्रम में देश-दुनिया से लाखों भक्त का आगमन आरंभ हो चुका है । पर्व की तिथि के कुछ दिन पहले से ही कुछ लोगों का आश्रम में पहुंचना प्रारंभ हो गया था, सभी परमहंस आश्रम के भक्त सतगुरु महाराज स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के दर्शन प्रवचन एवं उनके आशीर्वाद से अपनी झोली भरने और जीवन सवारने को उतावले हैं आश्रम के वरिष्ठ संत नारद महाराज के अनुसार इस बार गुरु पूर्णिमा पर्व पर अनुमानित लाखों भक्तों का आगमन होगा उनके अलावा 20हजार संत महात्मा भी आश्रम में पधार कर इस वर्ष इस पर्व का पुण्य अर्जित करेंगे क्योंकि कोरोना काल में भक्तों के आने पर पाबंदियां थी परंतु इस बार ऐसा नहीं है उन्होंने कहा कि आश्रम का हर कोना सतगुरु स्वामी जी की कृपा से भरपूर रहता है तभी तो लाखों भक्त अपने गुरु के दर्शन प्रसाद व आशीर्वाद क्रमबद्ध होकर प्राप्त करते हैं और अपना जीवन धन्य बनाते हैं स्वयंसेवक भी होंगे, सुविधा आश्रम की प्राथमिकता है इसी के मद्देनजर आश्रम की ओर से डेढ़ हजार स्वयंसेवकों को पर्व के लिए परिसर में तैनाती की गई है इन स्वयंसेवकों को स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का फोटो युक्त परिचय पत्र प्रदान किया गया है वही 2000बॉस बल्लियों के सहारे पूरे परिसर और इससे लगाए रास्तों पर रोशन की जगमगाहट की गई है शतेसगढ़ से चुनार जाने वाले और राजगढ़ की ओर जाने वाली सड़क पर 2 किलोमीटर तक लाइट का इंतजाम किया गया ताकि आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो सके और आने वाले मार्ग पर एवं चुनार मिर्जापुर एवं मार्ग पर 2 किलोमीटर दूर तक प्रकाश की व्यवस्था की गई है रात में आश्रम के आसपास की गई लाइटिंग से मनोरम दृश्य देखने से लगता है यहां कोई वीआईपी नहीं परमहंस आश्रम शतेसगढ़ की सबसे खास बात है कि यहां सभी एक समान है आश्रम में आया हर व्यक्ति स्वामी जी की नजर में वीआईपी है स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के दर्शन के लिए मध्य रात्रि से ही भक्तों की लंबी कतार लग गई है इस अवसर पर स्वामी जी द्वारा रचित आध्यात्मिक पुस्तकों के अलावा यथार्थ गीता भक्तों द्वारा कम मूल्य पर वितरित किया है जाता ह

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir