Friday, August 29, 2025

साई धाम में गुरू पूर्णिमा पर्व पर भक्ति जागरण का हुआ आयोजन।

साई धाम में गुरू पूर्णिमा पर्व पर भक्ति जागरण का हुआ आयोजन।

गुरु ब्रह्मा गुरु बिष्णु, गुरु देवौ महेश्वरा। गुरु साक्षत पर ब्रह्मा, तस्मै श्री गुरुवे नमः।

 

 

चन्दौली ब्यूरो/पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थिति नई बस्ती साई बाबा मन्दिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया है। सुप्रसिद्ध भजन गायक विक्की तिवारी उर्फ छोटा पागल ने भजन के माध्यम गुरु की महिमा के बारे में बताया। मन्दिर प्रांगण में भक्ति रस का माहौल हो गया, भजन का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। कलाकार छोटा पागल का साथ अजय कुमार अकेला ने ऑर्गन के माध्यम से दिया और अत्यंत मधुर संगीत की प्रस्तुती किया।

साथ ही मन्दिर प्रबंध कमेटी द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया।

आगंतुक दर्शनार्थी ए.के.पाण्डेय ने बताया कि गुरु अपना फर्ज कुछ इस तरह से निभाते हैं – दीये की तरह जलकर कई नया जीवन प्रदान करते हैं, सही गलत का फर्क बताते हैं, समझाते हैं की सच झूठ क्या है, कठिन राह को सरल बनाते हैं, जब सारे रास्ते बंद हो जाते हैं तब लोगों की आँखे बनके रास्ता सुझाते हैं, जटिल सवालों को आसान करते हैं, किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि जीवन जीना सिखाते हैं और ज्ञान के सागर में तैरना सिखाते हैं।

समाज सेवी विक्की जुनेजा ने कहा कि जीवन में गुरू का होना बहुत जरूरी है जो आपका विसम परिस्थिति में मार्ग दर्शन करते हैं। साथ ही कहा कि ईश्वर हम से जो कराते हैं हम करते रहते हैं।

उक्त कार्यक्रम में विकाश आनन्द, जय कुमार,अजय कुमार अकेला, सुनील कुमार, प्रसांत, राज कुमार, साथ ही अनेकों भक्तगढ़ और जिला प्रशासन के कर्मचारी उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir