Friday, August 29, 2025

पत्रकार के ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर पत्रकार महासंघ ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

पत्रकार के ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर पत्रकार महासंघ ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

ओबरा(सोनभद्र)।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार सतीश भाटिया की अगुवाई में ओबरा के पत्रकारों ने जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत खलियारी बाजार में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के द्वारा 14 जुलॉई की रात्रि लगभग 8 बजे दो पत्रकार श्याम सुन्दर पाण्डेय व विजय शंकर पाण्डेय पर लगातार फायरिंग कर जानलेवा हमला करने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सम्बोधित ओबरा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा एवं इस घटना की निन्दा कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार भोला दूबे नें इस घटना की घोर निन्दा करते हुए कहा कि अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाय ताकि सोनभद्र एवं प्रदेश में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो।वही वरिष्ठ पत्रकार कमाल अहमद एवं प्रवीण विश्वकर्मा ने इस घटना की भर्त्सना की तथा पत्रकारों की सुरक्षा पर सवालिया निशान प्रशासन के ऊपर खड़ा किया।वही भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष महेश कुमार पाण्डेय एवं जिला प्रभारी हरि ओम विश्वकर्मा व पत्रकार अरविंद कुशवाहा ने संयुक्त रुप से कहा कि पत्रकारों पर जानलेवा हमला शर्मनाक है प्रशासन पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें, अगर प्रशासन दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नही करती है तो हम सभी पत्रकार बन्धु बड़े से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।इस दौरान ज्ञापन सौंपने में पत्रकार सुरेन्द्र सिंह, पीडी राय,अभिषेक पाण्डेय,डॉ एके गुप्ता,कृपा शंकर पाण्डेय,सहित तमाम पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir