Friday, August 29, 2025

बंधवा के इस शिवलिंग के दर्शन मात्र से होती है सभी मनोकामना पूरी काली शंकर उपाध्याय की कलम से

मिर्जापुर: मझवा ब्लाक अंतर्गत आदर्श ग्राम बंधवा में स्थित यह शिव मंदिर बहुत ही प्राचीन और चमत्कारिक मंदिर इस मंदिर की प्राचीनता इतनी है कि स्थानीय लोग भी इसके बारे में पूरा विवरण नहीं दे पाते कहते हैं कि औरंगजेब भी इस मंदिर पर 1 बार आक्रमण कर चुका है और उसे कुछ सफलता नहीं मिली , शिवलिंग की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जो भी सच्चे दिल से मन्नत मांगता है बाबा भोलेनाथ की सभी मनोकामना पूर्ण करते है, भक्तो की भारी संख्या में भीड़ आए दिन लगते है,

सावन का पावन महीना चल रहा  है तो मेरे जेहन में ख्याल आया कि आज बाबा भोलेनाथ महादेव के बारे में कुछ लिखते हैं नीचे जो तस्वीर है वह बाबा भोलेनाथ महादेव की है जिनकी मंदिर हमारे गांव पर स्थित है यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है और कहा जाता है कि जो भी मन्नत मांगो इसने पूर्ण होती है हमारे पूर्वजों के मुंह से हम बचपन से ही सुनते आ रहे हैं कि जब पहले कभी बारिश नहीं हुआ करती थी तब महादेव की शिवलिंग को हमारे पूर्वज ले जाकर मंदिर के ही बगल में पोखरा है वहां पर स्नान कराते थे तो खूब झमाझम बारिश हुआ करती थी और आज तक महादेव की मंदिर का दो से तीन बार नवीनीकरण भी हो चुका है और बाबा यथास्थिति अपने जगह पर विराजमान है बता दें कि बाबा भोलेनाथ महादेव की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर दिल से कोई भी मन्नत मांगे तो पूरी हो जाती है इसी के साथ अपने लेख को विराम देते हुए मैं हर हर महादेव का उद्घोष करता हूं।

काली शंकर उपाध्याय

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir