Friday, August 29, 2025

जलवा हरियाली मेला

 

जलवा हरियाली मेला

 

आज हमारी सोसायटी वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन एवम अग्रवाल युवा संघ काशी द्वारा जलवा हरियाली मेला का आयोजन होटल डायमंड मैं किया गया

इस मेले का उद्देश्य सभी महिलाओ और युवाओं को आत्मनिर्भर बना कर उनके रोजगार का विकास कराना है

इस मेले का उद्घाटन श्रीमती मीना चौबे प्रदेश मंत्री पत्रपत्रिका प्रकाशन विभाग बीजेपी एवम रश्मी रॉय समाज सेविका जी,निशा सिंह डायरेक्टर ऑफ

टूरिजम डिपार्टमेंट विद्यापीठ एवम प्रदीप सिंह इलाका

केजे इंटरनेशनल वरिष्ट बीजेपी नेता अध्यक्ष सोनी जायसवाल जी के द्वारा कराया गया साथ ही मेले मैं सौरभ अग्रवाल रचना अग्रवाल द्वारा 21 समाज सेवी महिलाओ को सम्मानित किया गया और इस मेले का मुख्य आकर्षण सावन थीम पर सिंगिंग, डांसिंग ,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराया गया और सभी को पुरस्कार देकर कर प्रोत्साहित किया गया कार्यक्रम मैं गणेश वंदना और सावन थीम नृत्य परफॉर्मेंस प्रिया योगा क्लासेज के बच्चो द्वारा किया गया इस मेले में तरह तरह के स्टॉल बुटीक, खिलोने, रियल एस्टेट , राखी हैंडीक्राफ्ट ,हैंडलूम ब्यूटी प्रोडक्ट ,बर्तन,कालीन ,रूबी करेंसी की जानकारी देने हेतु और स्कूटी बाईक आदि के भी स्टॉल लगाए गए कार्यक्रम का संचालन एंकरिंग सरिता बरनवाल और संस्कृति प्रोग्राम सपोर्टर अंकिता जेटली नीलू रुपानी ने किया

कार्यक्रम मैं डेकोरेशन पिंकी उपाध्याय( इवेंट मिनिस्टर) वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी द्वारा कराया गया कार्यक्रम का संचालन अनुपमा जायसवाल सेक्रेटरी कविता जायसवाल

कोषअध्यक्ष आरती शर्मा और सौरभ अग्रवाल ने किया

कार्यक्रम में गिफ्ट स्पॉन्सर रजनी जायसवाल मनीषा ने किया कार्यक्रम मैं अग्रवाल समाज की ओर वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी एवम ओसम क्लब की सभी सदस्य परिवार सहित शामिल रहे

पूरे कार्यक्रम को ऑर्गेनाइज सोनी जायसवाल समाज सेविका जी के द्वारा संचालित कराया गया

धन्यवाद सोनी जायसवाल अध्यक्ष वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir