गंगा नदी में निर्वस्त्र मिला लावारिस लाश
यूपी के जिला भदोही के गोपीगंज थाना अंतर्गत , रामपुर घाट, स्थित गंगा नदी में लावारिस लाश बह रही है,
जिसको देखकर क्षेत्र में तरह-तरह चर्चा व्याप्त हो रही है
वही क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि लगभग 1 से 2 दिन पूर्व से यह लास् गंगा नदी के यहीं पर इर्द-गिर्द बह रही है,
इस लाश को देखने पर यह प्रतीत हो रहा है कि यह किसी पुरुष की लाश है
फिलहाल में पीआरबी 112 नंबर को सूचना दिया गया जिसके आधार पर 20 से 25 मिनट के अंतराल में मौके पर पहुंची भदोही पुलिस
फिलहाल मौके पर थाना गोपीगंज पुलिस कर रही है छानबीन,