Friday, August 29, 2025

संदिग्ध परिस्थिति में दो गांवों मेंआग लगने से मवेशी समेत गेहूं जलकर हुआ खाक

संदिग्ध परिस्थिति में दो गांवों मेंआग लगने से मवेशी समेत गेहूं जलकर हुआ खाक

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी सुकृत क्षेत्र में सोमवार को दोपहर में संदिग्ध परिस्थिति में ग्रामसभा बट के मुसाफिर यादव के गेहूं के खेत में दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लगने से लगभग 2 बीघा गेहूं का फसल जलकर खाक हो गया। गांव वालों के अथक प्रयास के बाद किसी तरह लगी आग पर काबू पाया गया। इसी क्रम में आमडीह राजाराम मौर्य के भूसा के घर में अज्ञात कारणों से आग लगने से घर में रखा हुआ भूसा व दो मवेशी जलकर खाक हो गए। अग्निशमन को सूचना देने पर भी समय पर न आने से किसी तरह से ग्राम वासियों ने आग पर काबू पाया नहीं तो और अधिक नुकसान हो सकता था।

TTM news se Anand Prakash Tiwari ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir