Friday, August 29, 2025

आजादी की रेल गाड़ी और स्टेशन‘ के तहत तीसरे दिन देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन।

आजादी की रेल गाड़ी और स्टेशन‘ के तहत तीसरे दिन देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन।

 

चन्दौली ब्यूरो/ हाजीपुर आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत छ दिवसीय मनाये जा रहे आइकॉनिक सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में ‘‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन‘‘ अभियान के तीसरे दिन पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में देश भक्ति से ओत-प्रोत कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के स्काउट एवं गाइड सदस्यों, स्कूली बच्चों सहित रेलकर्मियों द्वारा सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी स्टेशन से चलकर यूरोपीयन कॉलोनी होते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर समाप्त हुई। प्रभात फेरी के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए देशभक्ति पूर्ण नारों के साथ आमजन में देश प्रेम की भावना का प्रसार किया गया।

 

इसी क्रम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरपीएफ द्वारा नुक्कड़ नाटक, स्कूली छात्रों द्वारा स्पीच तथा उपस्थित सभी के लिए ओपेन क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया। सोनपुर मंडल के खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर स्काउट एवं गाडड के सदस्यों द्वारा शहीद खुदीराम बोस के जीवन पर आधारित नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति की गई ।

 

दानापुर मंडल में आज आइकॉनिक सप्ताह के तीसरे दिन पटना में स्कूल के बच्चों के मध्य ‘‘इंडिया फ्रीडम स्ट्रगल‘‘ थीम पर आधारित क्वीज कंपीटीशन आयोजित किया गया। इसमें रेलवे स्कूल दानापुर, केन्द्रीय विद्यालय खगौल और भारत स्काउट गाइड, दानापुर (शिवाजी, इंदिरा गांधी, मदर टेरेसा के सदस्य) ने भाग लिया। आज सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । इसी तरह आरा में रेल सुरक्षा बल द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत बैंड की प्रस्तुति की गई । धनबाद मंडल में भी नुक्कड़ नाटक एवं देश की स्वतंत्रत कराने में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित वीडियो फिल्म चलाया गया।

 

उपरोक्त स्टेशनों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान रेल अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में यात्री व आम नागरिक उपस्थित थे।

 

 

चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir