BHU अस्पताल में एक अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था, आयुष्मान कार्डधारकों को मिलेगा बड़ा
बीएचयू अस्पताल में एक अप्रैल से नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। इसके तहत अस्पताल में आयुष्मान काउंटर अब 14 घंटे खुला रहेगा। पहले यह काउंटर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक ही खुलता था।
सर सुंदरलाल अस्पताल , बीएचयू
बीएचयू अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अस्पताल में आयुष्मान काउंटर अब 14 घंटे खुला रहेगा। यहां सुबह 7 बजे से रात नौ बजे तक दो शिफ्ट में कर्मचारी तैनात रहेंगे। नई व्यवस्था एक अप्रैल से लागू होगी। पहले अस्पताल में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक ही काउंटर खुलता था।
बीएचयू अस्पताल में वाराणसी समेत आसपास के जिलों, बिहार आदि जगहों से हर दिन बड़ी संख्या में आयुष्मान कार्ड धारक मरीज भी आते हैं। मरीजों की सुविधा को देखते हुए पर्चा काउंटर के पास ही आयुष्मान काउंटर बनवाया गया है। यहां मरीजों को कार्ड के प्रयोग से होने वाले इलाज संबंधी जानकारी के साथ ही जरूरी औपचारिकताएं भी पूरी कराई जाती हैं।
UP 18 NEWS से Shweta Dubey की रिपोर्ट …