ब्रेकिंग न्यूज
वाराणसी/- राजातालाब थाना क्षेत्र में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही गाड़ियों की चोरी,पुलिस के कार्यशैली पर उठ रही सवालिया निशान।
केस नम्बर 1:- राजातालाब थाना क्षेत्र के असवारी गांव निवासी शिक्षा मित्र विनोद कुमार उपाध्याय की बाइक 1 अक्टूबर को बीआरसी कचनार से हुई थी चोरी।
केस नम्बर 2:-राजातालाब थाना क्षेत्र के रानी बाजार गांव निवासी बृजेश गुप्ता की बाइक 2 अक्टूबर को सब्जी मंडी राजातालाब से हुई थी चोरी।
केस नम्बर 3:-रोहनिया थाना क्षेत्र के दरेखु गांव निवासी ओमप्रकाश की बाइक 3 अक्टूबर को तहसील राजातालाब से हुई चोरी।
कभी मंदिर का घंटा, तो कभी ट्रैक्टर की ट्राली, फिर ट्रैक्टर की बैटरी, तो कभी, छात्राओं का साइकल ,
राजातालाब थाने से चौंकी से दो सौ मीटर दूरी पर हो रही ताबड़तोड़ चोरिया
तमाम ऐसे चोरियां हो रहे जिनका राजातालाब थाना खुलासा नहीं कर पाई
(पुलिस सही या चोर सही)
चोर अपना काम बखूबी से चोरी कर रहा हैं लेकिन पुलिस अपना काम सही से नहीं कर पा रही है