संयुक्त बिकास आयुक्त ने ली बैठक
सोनभद्र
संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चंद्र मिश्रा ने शुक्रवार को विकासखंड कर्मा में सचिव एवं अन्य कर्मियों की बैठक कर अमृत सरोवर, आवास, मनरेगाके तहत कराये गये कार्यो,,पंचायत भवन,शौचालय,एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा की।समीक्षा के दौरान उन्होंने पंचायतों में बन रहे अमृत सरोवर को समयअवधि मे पूरा करने, एव्ंअमृतसरोवर को सुसज्जितकरने के साथ आपरेटरों को कार्यो को समय से करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को दिलाया जाय। विकास खण्ड के सभी पत्रावलियों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। इसके अलावा अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा फहराने के कार्यक्रम के बारे में दिशा निर्देश दिया ।उक्त अवसर पर सुनीत मिश्रा, संजय राजभर ,बृजेश कुमार, राजेश सोनकर आदि लोग थे।