Friday, August 29, 2025

किसान बोले, जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं

वाराणसी : हरहुआ में किए जाने वाले भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों में भारी आक्रोश

 

किसान बोले, जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं

 

हरहुआ, देवनाथपुर, कोइराजपुर, वाजिदपुर सहित वर्ल्ड सिटी एक्सपो व वरुणा विहार में अधिग्रहित होने वाले सभी गांवों के किसान हुए एकजुट

 

रविवार को सुबह 9 बजे हरहुआ डीह स्थित डीह बाबा मंदिर पर सभी किसान एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया,

 

किसानों का कहना है कि हम अपनी पैतृक भूमि व अपनी मातृभूमि को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे।

ग्राम रामसिंहपुर, सिंघापुर, वाजिदपुर, के प्रधान समेत इन्द्र देव सिंह, दिलीप कुमार सिंह, हर्ष सिंह, मनसा सिंह, शुभास सिंह, धर्मेन्दर सिंह, विकास सिंह, प्रमोद सिंह, भागवत सिंह, दीपू सिंह, मुन्नू सिंह, गुंजन सिंह, ए. के. द्विवेदी, कपूर मिश्रा, वीरेंदर सिंह, एवम समस्त ग्रामवासी भारी संख्या मे उपस्थित रहे..

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir