बिना रजिस्ट्रेशन के बड़े बोर्ड लगाकर क्षेत्र में चल रहे हास्पिटल विभाग मूक दर्शक
किसी भी हास्पीटल पर डिग्री धारी डाक्टर नहीं है
मरीजों के जिन्दगी साथ कर रहे खिलवाड़
क्षेत्र में धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं अवैध हॉस्पिटल
विभागीय अधिकारियों के मिली भगत से विभिन्न स्थानों पर धड़ल्ले से अवैध हास्पिटल चलाए जा रहे हैं l
बताते चलें कि क्षेत्र के जौगढ़, गोबर दहा रेलवे- क्रासिंग के पास, आदि स्थानो पर धड़ल्ले से अवैध हास्पिटल, क्लिनिक चल रहे हैं l
ऐसा भी नहीं है कि इस बात की जानकारी विभाग को नहीं है लेकिन अपनी जेब गर्म करने के चक्कर में चुप्पी साधे बैठे हुए हैं l
इधर क्षेत्र की भोली बाली जनता का खून चूसने में जी जान से लगे हुए हैं l
हास्पिटल में देखा जाय तो एक भी डाक्टर मौजूद नहीं है l
इनके आड़ में तीन दिन किसी झोला छाप नीम हाकिमों के पास मरहम पट्टी कर अपने को सर्जन डाक्टर बताते हुए धड़ल्ले से मरीजों का इलाज कर रहे हैं l
इतना ही नहीं मरीजों को धोखा देते हुए उनके जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हुए l
चोरी से महिलाओ का अबॉर्शन कर नदी नालों में फेंक देते हैं l
प्रभारी
डा पवन कश्यप ने बताया कि सक्तेशगढ़ क्षेत्र कोई भी हास्पीटल बैध नहीं है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही l. UP 18 NEWS से Manoj kumar Singh की रिपोर्ट