Friday, August 29, 2025

पसही उपकेंद्र के कंट्रोल रूम में वारिश का पानी घुसने से विद्युत आपूर्ति हो जाती है बाधित

पसही उपकेंद्र के कंट्रोल रूम में वारिश का पानी घुसने से विद्युत आपूर्ति हो जाती है बाधित

कर्मा,सोनभद्र

पसही विद्युत उपकेंद्र पर विगत एक सप्ताह से वारिश होने के बाद कंट्रोल रूम के अन्दर पानी घुसने से सप्लाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। वारिश खुलने के बाद जैसे ही सप्लाई शुरू होती है इनकमर ब्लास्ट होने से चारों फीडर कर्मा,केकरही, हिंदुवारी,बहुआरा की सप्लाई बंद हो जाती है।
तीन दिन से लगातार 72 घंटे से सप्लाई बंद होने के कारण अक्रोशित उपभोक्ताओं ने उप केंद्र पर पहुंच कर अपने गुस्सा का इजहार करना चाहा,परंतु उपकेंद्र की स्थिति देखकर उपभोक्ता भी सहम गए।
एसडीओ एवम जेई तथा आधा दर्जन से अधिक लाइन मैन शुक्रवार की आधी रात तक सप्लाई शुरू कराने के लिए जूझते रहे, परंतु कंट्रोल रूम से पानी बाहर निकालने में कड़ी मसक्कत करते दिखे। मोनो ब्लाक से पानी निकालकर आधी रात के बाद सप्लाई शुरू करने के लिए जैसे ही लाइट लगाई गई फिर ब्लास्ट होने लगा। बार बार ब्लास्ट होने से अधिकारी भी सकते में पड़े रहे।
एसडीओ श्रवण कुमार सिंह, जेई तेजू गौतम, एसएसओ अखिलेश,राजकुमार, ऋषि लाइन मैन सुनील कुमार चौहान, शिव कुमार की मेहनत देखकर उपभोक्ताओं का गुस्सा अपने आप ठंडा हो गया।
एसडीओ श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र का कंट्रोल रूम काफी नीचे होने के कारण थोड़ी भी वारिश होने पर पानी अंदर घुसने से सप्लाई बाधित हो रही है। जेई तेजू गौतम एवम लाइन मैन सुनील कुमार चौहान ने बताया कि यह समस्या वारिश के दिनो मे तीन वर्षो से बनी हुई है। विभागीय कागजी कार्यवाही के बाद भी स्थिति पूर्ववत बनी हुई है।
ग्रामीण उपभोक्ताओं प्रेम नाथ, राजेश कुमार, ओंकार तिवारी, विनोद जायसवाल, चंद्रकांत मिश्र, संतोष कुमार, कमलेश मौर्य आदि ने क्षेत्रीय विधायक घोरावल का ध्यानाकर्षित करते हुए विधायक निधि से जनहित में कंट्रोल रूम का पुनः निर्माण कार्य कराते हुए समस्या का सदैव के लिए समाधान करने की माग किया है।

Up18news se seraj Ahmad ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir