Friday, August 29, 2025

बदमाशों ने सगे भाइयों को पीटकर लूटा 15 हजार रूपए

बदमाशों ने सगे भाइयों को पीटकर लूटा 15 हजार रूपए

शाहगंज। दिल्ली से कमाकर शाहगंज लौटे युवक को भाई के साथ घर जाते समय तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में बदमाशों ने असलहा के बल पर आतंकित करते हुए 15 हजार रूपए लूट लिया। विरोध करने पर दोनों की पिटाई कर फरार हो गए।

खुटहन थाना क्षेत्र के बनुआडीह गांव निवासी अनतेश्वर उर्फ मनीष पुत्र बाबू गुरुवार की सुबह दिल्ली से कमाकर शाहगंज पहुंचा था। जहां खरीदारी आदि करने के बाद अपने भाई अमित के साथ बाइक से घर के लिए निकला था। निजामपुर गाँव के समीप पहुंचा जहां तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में बदमाशों ने बाइक ओवरटेक कर रोकते हुए असलहे से आतंकित करते हुए पैंट की जेब में रखे रूपए निकालने लगे। विरोध करने पर अमित कुमार को बदमाशों ने पीटकर घायल कर दिया। जिसमें उसका बायां हाथ टूट गया। बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद खेतासराय की ओर भाग निकले। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को उपचार के लिए राजकीय पुरुष अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।

मामले में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने घटना से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। घटना का पता कराया जाएगा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir