हर्षोल्लास से मनाया गया मतदाता दिवस।
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोरावल विधानसभा क्षेत्र में काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सम्मानित मतदाता भयमुक्त होकर जाति धर्म से परे पूरी निष्पक्षता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करें उक्त बातें प्राथमिक विद्यालय शाहगंज में बूथ लेवल अधिकारी गीता मिश्रा ने कहा, उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि मतदाताओं का प्रत्येक मत राष्ट्र के निर्माण में अमूल योगदान प्रदान करता है इसीलिए सबसे पहले मतदान उसके बाद जलपान
विभिन्न परिषदीय विद्यालयों समेत थाना शाहगंज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने अपने अपने सहकर्मियों को मतदाता शपथ पत्र पढ़कर शपथ दिलाया इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय शाहगंज में प्रधानाध्यापक कांता प्रसाद व बूथ लेबल अधिकारी विवेकानंद मिश्र राजस्व कर्मी अजय विक्रम सिंह एवं अशोक शर्मा ने सम्मानित मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संकल्प दिलवाया जिसमें विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
थाना शाहगंज में पुलिस क्षेत्राधिकारी संजीव कटिआर थानाध्यक्ष शाहगंज संजय पाल सहित उपस्थित सभी सह कर्मियों को राष्ट्रीय मताधिकार का संकल्प दिलवाया गया।