आगामी त्यौहार मोहर्रम को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।
करमा ,सोनभद्र (सेराज अहमद )
स्थानीय थाना परिसर में आज आगामी त्यौहार मुहर्रम को देखते हुए क्षेत्राधिकारी संजीव कटियार की अध्यक्षता में ताजियादारों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गयी l श्री कटियार ने तजियादारों से समस्याओं के बारे में पूछताछ की।और कहा कि ला एन्ड ऑर्डर बिगाड़ने वालों की खैर नहीं।आपसी सामजस्य से भाई चारे के साथ त्योहार मनाये। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने तजियादारों को बताया कि ताजिया निकाल सकते है?परन्तु अलग से जुलुस नही निकाल सकते ,शक्ति का प्रदर्शन भी नही कर सकते है? किसी भी हथियार का प्रयोग करते हुए प्रदर्शन नही होगा।क्योंकि इसकी वीडियो बनाई जाएगी, किसी ने ऐसा किया ला एन्ड ऑर्डर बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। किसी भी प्रकार का विवाद नही होना चाहिए l इस मौके पर सेराज अहमद,छेदी प्रधान, मेराज अहमद, मुस्तकीम खान, कमरुद्दीन अली, कासिम, नागेंदर मौर्य, आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे l