साइकिल सवार को सवारी गाड़ी मारी जोरदार टक्कर, साइकिल सवार बुरी तरह घायल।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
बीना चौकी क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर शनि मंदिर के पास सवारी गाड़ी ने साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर | साइकिल सवार बुरी तरह हुआ घायल | जानकारी उपरांत घटनास्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी | प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर के लिए रेफर |
वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर आए दिन किसी न किसी माध्यम से दुर्घटना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है | दिन रविवार को समय दोपहर लगभग 1 बजे साइकल सवार मनोज कुमार उम्र 40 वर्ष निवासी झांसी उत्तर प्रदेश, वर्तमान में ग्राम जमशिला बियार बस्ती में रह कर राजमिस्त्री का काम कर जीविकोपार्जन करता है | एनसीएल बीना कॉलोनी से शनी मंदिर के पास से वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर जैसे ही पहुंचा अनपरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार में सवारी गाड़ी ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया | देखते ही देखते सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए | घटना की जानकारी बीना चौकी प्रभारी अश्वनी राय को दिया गया | घटनास्थल पर पहुंचे प्रशासन ने फास्ट उपचार के लिए बीना के अटल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया | स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचारोपरांत गहन चिकित्सा हेतु ट्रामा सेंटर बैढ़न म०प्र० भेज दिया गया | जोरदार टक्कर होने से साइकिल सवार का पैर पूरी तरह डैमेज हो गया तथा शरीर भी बुरी तरह घायल हो गया है | घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि रोड पर ट्रकों की लम्बी लम्बी कतार में खड़ा होने के कारण साइकिल सवार दिखाई न देने के कारण यह दुर्घटना हुई | एक और जहां योगी सरकार का आदेश है कि रोड पर पार्किंग नहीं करना है बावजूद इसके आदेश को प्रबंधन द्वारा अवहेलना की जा रही है जिससे दुर्घटना में इजाफा होता जा रहा है | ककरी, बीना कृष्णशीला, दूधिचुआ आदि परियोजनाओं में इसी तरह सड़क जाम होने के कारण यात्रियों तथा मरीजों को काफी जाम का सामना करना पड़ रहा है जो आए दिन किसी न किसी तरह लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं और प्रबंधन हाथ पर हाथ धरे बैठी है |