खिड़कियां घाट पर मुफ्त में घूमने वाले हो जाए तैयार।…
वाराणसी स्मार्ट सिटी ने लगा दिया 10 रुपए का टिकट।…
मुफ्त में घूमना हुआ बंद, स्मार्ट सिटी ने कर दिया 10 रुपए का टिकट।…
बनारस के 84 घाट में से सबसे खुबसूरत घाटों में शुमार खिड़कियां घाट(नमो घाट) पर घूमना हुआ महंगा, वाराणसी स्मार्ट सिटी ने आज मंगलवार से घाट पर घूमने के लिए 10 रुपए का टिकट शुरू कर दिया।. वाराणसी स्मार्ट सिटी के जीएम बताते है कि खिड़कियां घाट पर इधर कई महीनों से बहुत भीड़ इक्कठा हो रहा है इसलिए वाराणसी स्मार्ट सिटी ने फैसला लिया की 10 रुपए का टिकट लगा दिया जाए. स्मार्ट सिटी के जीएम यह भी बोले की कोई ज्यादा शुल्क नही लगाया गया है.लोग आसानी से शुल्क दे सकते है।…
संवाददाता आशीष मोदनवाल