नेशनल अचीवमेंट सर्वे की परीक्षा सम्पन्न
सोनभद्र
घोरावल ब्लॉक के कुल 23 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कक्षा 3, कक्षा 5, कक्षा 8 एवं कक्षा 10 के छात्रों की परीक्षा रेंडम सेंपलिंग के आधार पर चुने हुए विद्यालयों में कराई गई। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर जनपद के दूसरे ब्लॉक से आए हुए ऑब्जर्वर एवं फील्ड इनविजीलेटर की नियुक्ति की गई थी। खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह द्वारा परीक्षा केंद्र पेढ़ ,पूरना ,डोरिहार ,घोरावल आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report