Friday, August 29, 2025

*अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य महासंघ उ०प्र ०ने कर्मा ब्लॉक पर निम्न मांगों को लेकर किया एक दिवसीय धरना* 

*अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य महासंघ उ०प्र ०ने कर्मा ब्लॉक पर निम्न मांगों को लेकर किया एक दिवसीय धरना*

करमा सोनभद्र (सेराज अहमद )

कर्मा ब्लॉक पर अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य सदस्य महासंघ उत्तर प्रदेश के ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश सिंह की अध्यक्षता में 73वें संवैधानिक संशोधन के उपरांत ग्राम पंचायतों में उसे लागू न करना और ग्राम पंचायत सदस्यों की उपेक्षा के संबंध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संख्या 2350/ 33 30 -2257/ 2021 के द्वारा ग्राम पंचायत सदस्यों को जो संवैधानिक अधिकार दिया गया था उसे अभी तक संबंधित अधिकारियों द्वारा उस आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है जिसे कई बार अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई अध्यक्ष ने कहा कि हमारी निम्न मांगे हैं।

1: 73 वे संवैधानिक संशोधन को तत्काल लागू किया जाए

2:मासिक बैठक सुनिश्चित की जाए 3:मानदेय दिया जाए

4: सुरक्षा बीमा दिया जाए

5: प्रतिनिधि का दर्जा आस्था स्थानीय एमएलसी चुनाव में वोट देने का अधिकार दिया जाए

अगर मांगी हमारी पूरी नहीं होती हैं तो हम सभी ग्राम पंचायत सदस्य सामूहिक रूप से इस्तीफा देने पर बाध्य होंगे जिसकी समुचित जिम्मेदारी शासन और अधिकारियों की होगी इस मौके पर ग्राम पंचायत सदस्य रामप्रवेश यादव, रवि कांत तिवारी ,राजाराम, वशिष्ठ चौहान, इंद्रजीत शुक्ला, श्याम रथी देवी ,विनोद कुमार, बुद्धि राम, प्रदीप कुमार, जलालुद्दीन, वीरेंद्र ,आदि दर्जनों की संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir