सिरसिया ठकुराई में दिखा मगरमच्छ, गाँव मे मचा हड़कम्प
करमा सोनभद्र (सेराज अहमद )
करमा। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरसिया ठकुराई के मोहनवादी टोले में रामबृक्ष चौहान की बाउली में रात में मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया। मगरमच्छ की सूचना ग्रामीणों द्वारा करमा पुलिस को दी गयी । थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मै पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये l रात होने के कारण बाउली में पानी अधिक होने से रिस्क न लेते हुए वन विभाग को सूचना दी गयी । वन कर्मी मौके पर पहुच गए l समाचार लिखे जाने तक मगरमच्छ नही पकड़ा गया था पकड़ने का प्रयास अभी जारी है।