वाहन चलाते समय यातायात नियम का करें अनुपालन: सीओ
करमा ,सोनभद्र (सेराज अहमद )
आज शुक्रवार को यातायात जागरुकता के तहत क्षेत्राधिकारी घोरावल संजीव कटिया तथा थानाध्यक्ष कर्मा राजेश कुमार सिंह द्वारा स्थानीय हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया में यातायात जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं को पंपलेट वितरित कर जागरुक किया गया । इस दौरान सीओ श्री कटियार द्वारा छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने व बिना लाइसेंस के वाहन नही चलाने की अपील की गयी । क्षेत्राधिकारी ने छात्र छात्राओं से अपने माता,पिता,भाई, चाचा आदि से बिना हेलमेट / सीट बेल्ट के,मोबाइल से बात करते हुए,अत्यधिक तेज गति में तथा गलत दिशा से वाहन न चलायें के लिए अपील करने के लिए कहा। बगैर लाइसेंस के वाहन, तथा बिना रजिस्ट्रेशन व बिना इंश्योरेंस के वाहन न चलाने हेतु बताया गया। साथ ही साथ सड़क पर वाहनों के बीच उचित दूरी बनाये रखने हेतु भी जागरुक किया गया ।थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह द्वारा सड़क दुर्घटना होने वाले कारणों तथा इसके उपरान्त होने वाली कानूनी प्रक्रिया के सम्बंध में भी लोगों को जानकारी दी गयी, श्री सिंह ने बताया कि 1073,112 नंबर पर दुर्घटना के समय मदद ली जा सकती है। श्री सिंह ने छात्र छात्राओं को अपने मित्रों को भी इस सम्बंध में जागरुक करने की अपील की ।जिससे सड़क पर सभी यातायात नियमों का पालन करें तथा सुरक्षित रहें। इस सम्बंध में जागरुकता सम्बंधी पोस्टर/पम्पलेट आदि के माध्यम से जागरुक करने के लिए पंपलेट भी दिया गया।