समस्याओं को लेकर अधिवक्ता रहे न्यायिक कार्य से विरत, दिया धरने की चेतावनी
घोरावल (सोनभद्र) – राम अनुज धर द्विवेदी
: घोरावल तहसील मे वादकारियों को हो रही परेशानी को देखते हुए दी घोरावल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ ने कुछ दिनों पूर्व तहसील के तहसीलदार तथा एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर उनका ध्यान आकृष्ट कराया था। गुरुवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता अरविंद सिंह ने बताया कि पत्र देने के बाद अभी तक समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया है। भूमिधरी असंक्रमणीय से संक्रमणीय शासनादेश के मुताबिक नहीं हो रहा है। महीनों बीत जा रहे हैं खतौनी में फीडिंग नहीं हो पा रही है। खतौनी अमलदरामद नहीं हो रही है। नामांतरण वादों में लेखपाल मनमानी रिपोर्ट लगा दे रहे हैं। वहीं अधिवक्ताओं ने बताया कि मझिली गांव की खतौनी दो वर्ष से नहीं मिलने की बात कही गई। साथ ही पक्की पैमाईश समय से नहीं होने, बताया गया कि कुछ पत्रावलियां तो आठ दस साल से लंबित है,जिसकी पैमाईश अब तक नहीं हो पाई है। इसके अलावा अतिक्रमण व खतौनी की अशुद्धियां भी दूर करने की बात कही गई। इसके अलावा कुछ अन्य समस्या है। बताया कि इसलिए गुरुवार 4 अगस्त से 6 अगस्त तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया जा रहा है। और बताया गया कि 6 अगस्त तक यदि इन समस्याओं को हल नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सूचना एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार तथा चकबंदी अधिकारी न्यायालय को दे दी गई है। एडवोकेट गोपाल सिंह, प्रयाग दास, आदिनाथ मिश्रा, लक्ष्मी नारायण सिंह, जय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।