लीनेस क्लब द्वारा हरियाली तीज का किया गया आयोजन ।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
लिनेस क्लब द्वारा रेनू सागर परिक्षेत्र में हरियाली तीज का आयोजन बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। सुहागिनों द्वारा अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए मनाए जाने वाले इस त्यौहार में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित बिभा सिंह व रमा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रत्येक वर्ष अलग-अलग कार्यक्रमों व थीम के आधार पर इस कार्यक्रम में महिलाओं ने कजरी गाकर,हांथो में मेंहदी सजाकर कार्यक्रम को और भी मनमोहक कर दिया। इस कार्यक्रम में हरियाली तीज की एक प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें तीज क्वीन मिसेज सविता सिंह को चुना गया। और स्टाइलिश की विनर बनी निशा जैन और रनर अंजू सिंह रहीं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से क्लब की पी.एस. टी. अंजू श्रीवास्तव, सचिव अर्चना तिवारी, ट्रेजरार सोनी गुप्ता साथ ही पूनम तिवारी, उषा कोमलम ,पल्लवी आनंद ,मिनी सेठ ,श्री लेखा श्रीवास्तव, अंजू सिंह ,संगीता सिंह, राखी सिंह, उषा पांडे, सुनीता श्रीवास्तव,दीना चतुर्वेदी, सीला जायसवाल, सोनल गिरी,शिप्रा टंडन, रीना जैन आदि लोग मुख्यरूप से विशेष सहयोग रहा।