Friday, August 29, 2025

पत्रकार को धमकी देने वाले दबंगों पर बभनी पुलिस ने की कार्यवाई

पत्रकार को धमकी देने वाले दबंगों पर बभनी पुलिस ने की कार्यवाई

सोनभद्र (विनोद कुमार मिश्र )

बभनी – स्थानीय थाना क्षेत्र के फरीपान निवासी एक पत्रकार को कथित दबंग और पुलिस मित्र द्वारा पुलिस कर्मी बता कर फोन पर पत्रकार को जान से मारने की धमकी और अपशब्दों का प्रयोग करने को लेकर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपी राजेश यादव निवासी भीसुर कोतवाली दुद्धी को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान करते हुए अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। एक प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकार को आरोपी ने एक जमीन विवाद और जंगल की जमीन जोतने को लेकर खबर छापने पर धमकी दिया था। थाने में पीड़ित पत्रकार ने शुक्रवार को थाने में लिखित तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की फरियाद लगाई थी। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया की पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने या धमकी देने वालो पर कड़ी कार्यवाही होगी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir