Friday, August 29, 2025

कोतवाली पुलिस द्वारा पांच नामजद वांछित अभियुक्तों में तीन किया गिरफ्तार, दो फरार –

कोतवाली पुलिस द्वारा पांच नामजद वांछित अभियुक्तों में तीन किया गिरफ्तार, दो फरार –

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

शनिवार को सत्यप्रकाश पुत्र बिरजू निवासी ग्राम तकिया, थाना रॉबर्ट्सगंज, द्वारा कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र दिया गया था, कि विपक्षीगण द्वारा वादी व वादी के भाई को गाली – गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी तथा लाठी – डण्डे से मारा-पीट घायल किया गया है। जिससे वादी के भाई को चोटें आयी तथा वे बेहोश हो गये । उक्त के संबंध में कोतवाली पुलिस ने मु0अ0सं0 – 569/2022 धारा 147, 323, 504, 506, 308 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया है।

उक्त घटना में संलिप्त वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा पुलिस टीम को विशेष निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में आज थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा अभियोग उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों में 01. जनार्दन सोनकर पुत्र अर्जुन प्रसाद, उम्र लगभग 30 वर्ष, 02. अमित सोनकर पुत्र अर्जुन प्रसाद, उम्र लगभग 27 वर्ष एवं 03. कृष्ण कुमार पुत्र लल्लन राम, उम्र लगभग 21 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम तकिया, थाना रॉबर्ट्सगंज, को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। घटना में संलिप्त दो अन्य अभियुक्त वांछित हैं, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है ।

गिरफ्तारी के दौरान

01.उ0नि0 धर्मनाथ सिंह, चौकी प्रभारी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज,

02. मुख्य आरक्षी तौकीर खान, चौकी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज,

03.आरक्षी सन्तोष कुमार, चौकी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।

Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir