Saturday, August 30, 2025

नेता मैं हूं दलबदलू

*अमित कुमार पांडे की कलम से*✒️✒️

☘️🍁*नेता में हूं दलबदलू* 🍁☘️
🥀 *नेता में हूं दलबदलू*
जूता खाए पान चबाए
मुंह में लड्डू गरम दबाए
पहने कुर्ता बिना शर्माए

🥀 *नेता मैं हूं दलबदलू*
ठान लिया है मैंने भैया
लगे चाहे अरब रुपैया
जीतेंगे बस अब हमारे भैया

🥀 *नेता में हूं दलबदलू*
सौ सौ जूता खाब
तमाशा घुस कर देखब
चवन्नी जेब में न राखब

🥀 *नेता में हूं दलबदलू*
झूठ बोलना सीख लिया हूं
वोट सभी को बेच दिया हूं
परिणाम से पहले जीत लिया हूं
🍁☘️🍁☘️🍁☘️🍁☘️🍁☘️🍁
🥀 *नेता मैं हूं दलबदलू*

सब का झंडा मेरा झंडा
नहीं है मेरा कोई एजेंडा
एक सूत्री मेरा धंधा

🚩🍁☘️🚩🍁☘️🚩🍁☘️🚩🍁
अमित कुमार पाण्डेय
बिड़हर
अंबेडकरनगर
💫🥀🥀💫🥀🥀💫🥀🥀💫🥀

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir