कोरोना संक्रमण को देखते हुए नेपाल सरकार ने सोनौली सीमा के रास्ते भारतीय नागरिकों के प्रवेश पर शुक्रवार से अनिश्चितकाल तक के लिए रोक लगा दी है।
शुक्रवार को सोनौली से सटे नेपाल के रुपनदेही जिले के बेलहिया बार्डर से सभी भारतीय नागरिकों को वापस भेज दिया गया।
नए आदेश के मुताबिक इस बार्डर से मालवाहक ट्रक, कस्टम क्लियरिग से जुड़े लोग, भारत में कार्य कर रहे नेपाली नागरिक और वैध प्रपत्र के साथ विदेशी नागरिक कोविड जांच रिपोर्ट दिखाकर नेपाल जा सकेंगे।
बेलहिया बार्डर पर कोविड जांच सेंटर भी बनाया गया है, ताकि कोरोना संक्रमित की आशंका पर वहां जांच की जा सके।
इसके अलावा अन्य खुली सीमाओं के रास्ते नेपाल गए भारतीय नागरिकों को चिह्नित कर क्वारंटाइन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।