युवा कल्याण की ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न।
करमा, सोनभद्र(विनोद मिश्र/सेराज अहमद)
स्थानीय विकास खण्ड के फुलवारी में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा आयोजित खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जनसेवा इंटर कॉलेज फुलवारी में आज गुरुवार को आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन जनसेवा इंटर कॉलेजफुलवारी के प्रधानाचार्य सूर्य सेन सिंह ने ध्वजारोहण व गुब्बारा उड़ाकर किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा मण्डल करमा के अध्यक्ष आशुतोष सिंह “अंकुर”ने किया। खेलकूद में कबड्डी के चयन प्रतियोगिता में सिरसिया ठकुराई खैरपुर की टीम बालक वर्ग में एवं बालिका दोनों में विजेता रही। वालीबाल में बालक वर्ग में एलाही व बालिका वर्ग में जनसेवा इंटर कॉलेज फुलवारी की बालिकाएं विजेता रही। वही लंबी कूद में नितेश गोस्वामी एवं बालिका वर्ग में मीना प्रथम स्थान पर रही। गोला फेक में नीरज यादव एवं बालिकाओं में सविता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में अनीश प्रथम व बालिका में मीना ने बाजी मारी। 400 मीटर दौड़ में पंकज यादव एवं बालिकाओं में मीना का दबदबा कायम रहा। 800 मीटर बालक वर्ग में सुदर्शन ने अपना परचम लहराया। विजयी प्रतिभागियों को भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कर्मा आशुतोष सिंह”अंकुर” व एलाही प्रधान अनिल यादव के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। उक्त अवसर पर युवक मंगल दल अध्यक्ष सत्यदेव मौर्य, विनायक सिंह, मृदुल मौर्य,
व्यायाम प्रशिक्षक प्रदीप कुमार सिंह, बी ओ,पीआरडी अनुज त्रिपाठी ,भूपेंद्र सिंह, सुरेंद्र राव ,आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह ने किया।