एनटीपीसी रिहंद ने तिरंगा रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
बीजपुर ,सोनभद्र(विनोद मिश्र/विजय पटेल)
भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालन में सम्पूर्ण भारत वर्ष में ”आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है | इसी अभियान के तहत शुक्रवार को एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के कार्यकारी निदेशक देबब्रत पॉल के नेतृत्व में हर घर तिरंगा रैली निकाल कर ग्रामीणों के बीच में तिरंगा झण्डा वितरित किया गया। अभियान में शामिल लोगों नें अपने-अपने हाथ में तिरंगा झण्डा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुये स्टेशन के प्रशासनिक भवन से जुलूस की यात्रा शुरू की। जुलूस में शामिल लोगों नें बीजपुर बाज़ार पहुँचकर ग्रामीणों एवं व्यवसायियों को हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूक किया पुनः जुलूस प्रशासनिक भवन वापस लौटकर आम सभा में परिवर्तित हो गया।
जुलूस में कार्यकारी निदेशक रिहंद देबब्रत पॉल के अलावा स्टेशन के महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, विभिन्न यूनियन व एसोसीएसन के प्रतिनिधिगण, विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थीगण, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल रिहंद इकाई के अधिकारी व जवान, स्टेशन के समीपवर्ती ग्रामों के ग्राम प्रधानगण एवं संभ्रांत नागरिकगण शामिल थे। इसी अभियान को सफल बनाने के लिए प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह मय पुलिस बल के साथ बीजपुर थाने से बाजार तक तरंगा यात्रा निकाल झंडा बितरण कर लोगों को तिरंगा के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर एसएसआई विनोद कुमार यादव,एसआई ओमप्रकाश सिंह सहित थाने के सभी कर्मचारी शामिल थे।