समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक संपन्न
सोनभद्र. समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई l बैठक की अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने किया और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने कियाlबैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक है l समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता घर घर जाकर मतदाता सूची में नाम बनवाने का काम करें और 8 सितंबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज का कार्यक्रम विजय वाटिका रावटसगंज में है जिसमें आप लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं l श्री यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार से जनता अब उब चुकी है l भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं किया l राज्य में भाजपा ने जंगलराज बना दिया है l इस कुशासन से मुक्ति के लिए जनता परिवर्तन चाहती है l श्री यादव ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत का जनादेश देने जा रही है l समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि पार्टी प्रत्याशियों को जिताने का अंतर अधिक हो l इसके लिए अभी से चुनाव की तैयारी में लग जाएं l बैठक को संबोधित करते हुए जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने कहा कि प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि खुशहाली तभी आएगी जब यहां पर समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी l बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे सिंह पटेल एवं ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा तो झूठ बोलकर और लोगों को आपस में बांट कर सत्ता हासिल करना चाहती है l हालांकि प्रदेश की जनता उनकी सच्चाई से वाकिफ हो गई है l अब वह उनके बहकावे में आने वाली नहीं है l बैठक के अंत भाजपा छोड़ सपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले आशीष विश्वकर्मा जी को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया l
बैठक में मुख्य रूप से राम निहोर यादव मोहम्मद सईद कुरैशी रामप्यारे सिंह पटेल रमेश यादव ओम प्रकाश त्रिपाठी बबई सिंह अनिल प्रधान देव चरण सिंह यादव श्याम बिहारी यादव रविंद्र नाथ चेरो बाबूलाल यादव सदर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल जुबेर आलम परमेश्वर यादव कुमारी मंदाकिनी पांडे तृरत्न श्रीरत्नेश शुक्लेश मोहन गुप्ता प्रकाश यादव मुनीर अहमद बेदमणी शुक्ला भोला नाथ निषाद नामवर कुशवाहा त्रिपुरारी कामरान खान सुरेश यादव राजेश विश्वकर्मा अनवर कुरेशी आमिल बेग लाल बरत यादव बबलू रितेश गौतम कुमारी निधि पांडे रुखसाना खाना विपिन कश्यप गौस मोहम्मद लाल बहादुर पाल विजय जैन अमरजीत यादव कृपा शंकर चौहान रघुराज पासी बाबू हाशमी जितेंद्र सूरज चौरसिया लतीफ खान लल्लू भारती राजेश यादव अजीत कुशवाहा सुरेश मौर्य अफरोज खान सुरेश अग्रहरि राम लखन यादव अलख नारायण शुक्ला फारूक अली जिलानी प्रमोद यादव रंजन पांडे राजमणि यादव दयाराम मौर्य सनी सिंह सत्येंद्र ओझा संजय गौड़ इरफान उल्लाह खान रामेश्वर प्रजापति अमरनाथ भारतीय सुल्तान धीरज पाठक रामप्रवेश प्रजापति रामनिवास सचिन पटेल कोमल गुप्ता ललन पासवान रीना राय शिव यादव सुनीता यादव जयप्रकाश विश्वकर्मा सुरेश अग्रहरि दिनेश राजा चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित थे l
Up18news se chandramohan Shukla ki report