Friday, August 29, 2025

यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने तथा दुर्घटना से बचाव के लिए नियम का पालन करें -थानाध्यक्ष राजेश सिंह

यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने तथा दुर्घटना से बचाव के लिए नियम का पालन करें -थानाध्यक्ष राजेश सिंह
सोनभद्र (विनोद मिश्रा )
स्थानीय कस्बे मे आज थानाध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व मे यातायात जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया तथा शान्ति ब्यवस्था कायम रखने की सलाह दी गई। पुलिस के जवानो ने कस्बे के चौक चौराहो पर खडे लोगों को यातायात के नियमों को बताया तथा चालको को यातायात नियम का पालन करने की नसीहत दी l इस दौरान पुलिस टीम ने चालको को हिदायत देते हुए कहा की अपने वाहन को सिमित गति मे चलाये साथ मे सामने से आने वाले वाहन को समय पर साइड दे l थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा की बिना हेलमेट के किसी भी हाल मे बाईक न चलाये l बाईक पर तीन सवारी कदापि न चले बिना लाइसेंस के वाहन न चलाये चार पहिया वाहन चालक बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन न चलाये यातायात नियमों का खुद पालन करने के साथ ही दुसरो को भी इसके लिए प्रेरित करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाई जा सके दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir