नेता या विधायक बनकर नही बेटी बनकर करूँगी सेवा-आयरन लेडी रीना सिंह
विकास के दौड़ में शिवपुर को दिलाएंगे एक नया आयाम
शिवपुर,वाराणसी।
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री 386 विधानसभा क्षेत्र शिवपुर से भावी उम्मीदवार आयरन लेडी रीना सिंह ने आज एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वाराणसी के देवतुल्य जनता का सम्मान व सेवा एक नेता या विधायक बनकर नही बल्कि बेटी बनकर करने का सपना सजोए चुनाव मैदान में आयी हूँ।
विधानसभा क्षेत्र 386 शिवपुर के विकास के लिए संकल्पित रीना सिंह ने आगे कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी को नशामुक्त करना बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना तथा बलात्कारियों को फांसी दिलवाने के लिए कानून बनाने के लिए संघर्ष करना मेरा मुख्य ध्येय है।यहाँ कि बेटीकर बनकर सम्मानित जनता का सेवा करने का सपना सजोए मैं यहाँ चुनाव लड़ने आयी हूँ।आप मुझे अपने परिवार का सदस्य समझें,मैं देवतुल्य जनता का सुख-दुःख अपना दुःख-सुख समझकर आधी रात को भी आप अपने साथ मुझे खड़ा पाएंगे।सदैव आपके साथ आपकी समस्याओं को लेकर उससे निजात दिलाने के लिए संघर्ष की दौड़ में मुझे आप सबसे आगे पाएंगे।पूरे विधानसभा क्षेत्र में कोई भी सरकारी कर्मचारी किसी भी कार्य मे आनाकानी करता है तो आपके साथ खड़ा होकर उस कार्य को संपादित कराने का काम करूँगी।पूरे विधानसभा क्षेत्र से रिश्वतखोरी,गुंडागर्दी या किसी भी प्रकार का अनैतिक कार्य को समाप्त कराना मेरा मुख्य उद्देश्य होगा।
मेरा सम्पूर्ण जीवन देश व राष्ट्र को समर्पित है और आगे का जीवन भी समर्पित रहेगा।यहाँ कि देव तुल्य जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद अपने एक एक मत के रूप में दिया तो आपकी यह बेटी,माँ या बहन आपके साथ आपकी हर समस्याओं के समाधान के लिए कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष की दौड़ में मुझे सबसे आगे पाएंगे।हर गरीब परिवार के एक युवा सदस्य को उसकी योग्यता के अनुसार किसी भी प्रकार की नौकरी या रोजगार उपलब्ध कराने की पहल कर उसे आत्मनिर्भर बनाने का काम करूँगी जिससे वह परिवार सम्मान के साथ अपना परवरिश कर सके।विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कें,नालियां,गालियां,मोहल्ले सब चकाचक व साफ सुथरे बनाने का मेरा संकल्प है।पूरे प्रदेश में यह विधानसभा क्षेत्र विकास की दौड़ में सबसे अग्रिम पंक्ति में खड़ा होगा।यहाँ विकास का एक नया आयाम प्रस्तुत होगा जो पूरे प्रदेश के लिए एक उदाहरण बनेगा।
राष्ट्र सेवा व देश सेवा करते हुए सप्ताह में कम से कम दो दिन आपके बीच रहते हुए आपकी हर समस्यओं के तुरंत समाधान के लिए संकल्प लेकर आपके बीच आपके सहयोग की आशा व विश्वास लिए आपके बीच आयी हूँ आपने मुझे अपना प्यार,स्नेह,आशीर्वाद दिया तो आपकी यह बेटी,बहन या माँ जो भी आप मुझे मान लें आपके सम्मान व स्वाभिमान के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नही होने दूंगी यह मेरी दृढ़ प्रतिज्ञा है।
_आयरन लेडी_ *रीना सिंह* _समाजसेवी_
_विधायक प्रत्याशी वाराणसी शहर_ *386 विधानसभा क्षेत्र शिवपुर*