संविदा कर्मी लाईन मैन के साथ बुजुर्ग ने किया मारपीट बचाने गए जेई भी हुए हमले का शिकार,सरकारी मोबाईल व सरकारी दस्तावेज को मनबढ़ बुजुर्ग सहित परिवार के लोग छीनकर फेंके मचा अफरा तफरी


रोहनिया/-राजातालाब थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी मातलदेई अंतर्गत भदरासी गांव में रविवार को बिजली विभाग द्वारा बकाए विद्युत बिल अवैध कनेक्शन के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान उक्त गांव निवासी 55 वर्षीय बुजुर्ग ने संविदा कर्मी (लाइनमैन)के साथ गाली गलौज व मारपीट करते हुए उस पर जानलेवा हमला बोल दिए बीच बचाव करने पहुँचे जेई का भी सरकारी मोबाईल फोन व दस्तावेज छीनकर फेंक दिए।प्राप्त जानकारी के मुताबिक विधुत उपकेंद्र काशीपुर के अवर अभियंता महेन्द्र कुमार तिवारी अपने साथ संविदा कर्मी लाइनमैन शिवशंकर निवासी भदवर को लेकर भदरासी गाँव मे बकाए विधुत बिल की रिकवरी व अवैध कनेक्शन की जाँच करने सघन चेकिंग अभियान के तहत पहुँचे थे जहाँ बुजुर्ग लालजी यादव के घर पर लगा मीटर से केबल कटा था और अन्यत्र बाहर से बाईपास जोड़कर चला रहे थे जिस पर अवर अभियंता के द्वारा संविदा कर्मी लाइनमैन को निर्देश दिया गया कि केबल को डिस्कनेक्ट कर दो जैसे ही लाइनमैन डिस्कनेक्ट करने जा रहा था कि तभी पीछे से लालजी यादव गाली गलौज देते हुए आकर मारपीट करने लगे बीच बचाव करने पहुँचे अवर अभियंता का भी सरकारी मोबाईल फोन व सरकारी दस्तावेज लालजी व उनके परिजन छीनकर फेंक दिए मारपीट में संविदा कर्मी लाइनमैन शिवशंकर को चोट आई है और नाक से खून भी बहने लगा था जिसकी सूचना तत्काल अवर अभियंता द्वारा 112 को दी गयी और थाना राजातालाब पहुँच अवर अभियंता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही का मांग किया।तहरीर लेकर राजातालाब पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गयी है।फोटो वाराणसी से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट