शाहगंज में तहसील प्रशासन व सीओ की टीम ने मारा छापा, 70 आक्सीजन सिलेंडर किया बरामद
रोलिंग मिल समेत तीन स्थानों पर छापेमारी में आक्सीजन सिलेंडर बरामद होने से जनता में आक्रोश
शाहगंज में तहसील प्रशासन व सीओ की टीम ने मारा छापा, 70 आक्सीजन सिलेंडर किया बरामद
शाहगंज में तहसील प्रशासन व सीओ की टीम ने मारा छापा, 70 आक्सीजन सिलेंडर किया बरामद
रोलिंग मिल समेत तीन स्थानों पर छापेमारी में आक्सीजन सिलेंडर बरामद होने से जनता में आक्रोश
जौनपुर, जिले में कोरोना महामारी का खौफ सर चढ़ कर बोल रहा है। लोग एक एक सिलेंडर के लिए मौत के मुह में जा रहे हैं। वहीं जिले के शाहगंज तहसील के कई फैक्ट्री मालिकों और बड़े रसूखदारों के यहां से रविवार को बड़े पैमाने पर आक्सीजन सिलेंडर बरामद होने से हड़कंप मचा है।
सूचना पर उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव, नायब तहसीलदार अमित सिंह, एसएसआई जय प्रकाश यादव ने पुलिस बल को साथ ले तीन रोलिंग मिल पर छापेमारी किया। इस दौरान
वहाँ से 70 सिलेंडर बरामद किया गया। जिनमें से 20 सिलेंडर आक्सीजन गैस से भरा है। बाकी अन्य खाली बताया जा रहा है।
मुखबिर की सूचना पर एसडीएम और सीओ अंकित कुमार के निर्देशन में गठित टीम ने ताखा पूरब स्थित सीसी रोड इंडस्ट्रियल एरिया में एवं आजमगढ़ रोड स्थित एक सरिया मिल पर छापेमारी की गई।
इस दौरान सीसी रोड स्थित दो मिल से लगभग 38 एवं आजमगढ़ रोड स्थित मिल से 34 आक्सीजन गैस सिलेंडर बरामद किया गया। जिसमें से बीस सिलेंडर भरे पाये गये। 54 सिलेंडर खाली बरामद किया गया। इस बावत उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट एवं शासन का फैसला हैं कि इस वक्त इंडस्ट्रीज को आक्सीजन गैस की आपूर्ति नहीं होगी।
पहले लोगों का जीवन बचाना है। जिसके बाद छापेमारी की गई। खाली सिलेंडर को जौनपुर जिला मुख्यालय भेज कर भराया जायेगा । आने के बाद मरीजों को बाटा जायेगा। भरे हुए सिलेंडर को आक्सीजन की कमी से जुझ रहे लोगों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास भी इंडस्ट्रियल यूज हेतु आक्सीजन सिलेंडर हो उसे प्रशासन को सौंप दे। वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी। समाचार प्रेषण तक पुलिस व प्रशासन ने मिल मालिकों के विरुद्ध कोई विधिक कार्यवाही नहीं किया गया है।