बनारस में बिजली विभाग का गजब का खेल अधिकारियों के दिशानिर्देश हुए फेल
कुछ महीने पहले मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बैठक में दिशा निर्देश दिया था कि कहीं पर भी लटके हुए तार या पोल टूटे हुए मिले तो होगी सख्त कार्रवाई
लेकिन दिशा निर्देश के बावजूद भी बिजली विभाग की लापरवाही बखूबी देखने को मिल रही है
वाराणसी के भोजूबीर के सिकरौल वार्ड मे (नाला पार) पोल में बिजली का तार किस तरह से लपेटे हुए नजर आ रहे हैं और दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है यह खुला हुआ तार
गजब का जुगाड़ है बिजली विभाग का है
स्थानीय लोगों ने बताया कि पोल मे लपेटे हुए तार की वजह से गाय इसकी चपेट में आ गई, जिसकी मृत्यु हो गई
बरसात के समय में इसी पोल में लपेटे हुए तार की वजह से करंट भी आता है स्थानीय लोगों का कहना है
लगता है कि बिजली विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है
आप वीडियो में देख सकते हैं किस तरह से खुले हुए तार दुर्घटना को दावत दे रहे हैं
गाजीपुर में हाई टेंशन तार की वजह से बस धू-धू कर जलने लगी थी ,क्या बनारस बिजली विभाग इस तरह का घटना का इंतजार कर रहा है क्या???