Friday, August 29, 2025

करोना महामारी का डटकर सामना करना पड़ेगा तभी जीत संभव होग

करोना महामारी का डटकर सामना करना पड़ेगा तभी जीत संभव होग! अजय विश्वकर्मा
रोहनिया:- कोविड महामारी की दूसरी लहर में देश और प्रदेश के वर्तमान हालात को देखते हुए यह समझ में नहीं आ रहा है कौन सुरक्षित और कौन असुरक्षित रहेगा यह बता पाना नामुमकिन सा हो गया है करोना एक वैश्विक महामारी से बचने के लिए
भाजपा आई टी संयोजक रोहनियां विधानसभा वाराणसी के अजय विश्वकर्मा ने काशी की जनता को दिया संदेश कहां करोना से बचे अपने व अपने परिवार को रखे सुरक्षित। दो गज की दूरी मास्क का है जरूरी नियम का पालन जरूर करें और बनाए अपने जीवन को स्वास्थ्य व सुंदर। हमेशा मास्क पहनकर चले व सेनीटाइजर का प्रयोग अवश्य रूप से करें भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाए। अपने आप को रखे सुरक्षित।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir