Friday, August 29, 2025

आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसाइटी एवं “नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था” के संयुक्त तत्वाधान में भुल्लनपुर

वाराणसी :आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसाइटी एवं “नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था” के संयुक्त तत्वाधान में भुल्लनपुर गांव में दो दिवसीय जागरूकता कैंप लगाया गया है इसके तहत ग्रामीणों के बीच अभियान के मकसद व जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित लाभ के विषय मे जानकारी दी गई
।इस अभियान की वजह से ग्रामीण महिलाएं अपने को पूर्णतया शारीरिक,मानसिक और आर्थिक रूप से शसक्त बन सके।
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक सरकारी योजनाएं तो आती है परन्तु समुचित जानकारी के अभाव में ग्रामीण महिलाएं लाभान्वित नही हो पाती है।
उक्त जानकारी सचिव बीना सिंह और ममता विजय कुमार,विष्णु ने दिया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir