नवनिर्वाचित प्रधानों का एक दिवसीय अनवासीय हुआ प्रशिक्षण
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल)
विकासखंड करमा मे शनिवार को नवनिर्वाचित प्रधानों का एक दिवसीय अन आवासीय प्रशिक्षण हुआ। जिसका शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके प्रमुख प्रतिनिधि राम अधार कोल व वीडियो शेषनाथ चौहान ने किया । पंचायती राज निदेशालय लखनऊ से आये राम नवल प्रजापति, प्रवीण सक्सेना, एवं वरिष्ठ फैकेल्टी सोनभद्र राजेश त्रिपाठी द्वारा ब्लॉक के 31नवनिर्वाचित प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पंचायती राज अधिनियम में 73 वा संविधान संशोधन, ग्राम सभा ग्राम पंचायत के अधिकार ,ग्राम पंचायत में होने वाली बैठक,उनकी कोरम पूर्ति, राज्य वित्त आयोग ,केंद्रीय वित्त आयोग एवं ग्राम पंचायत विकास से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई। पंचायत विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करने के विषय में भी बताया गया। उक्त प्रधानों का ऑनलाइन परीक्षा भी कराई गई जिसमें कुछ प्रधानों ने परीक्षा उत्तीर्ण की जिन्हें उत्कृष्ट प्रधान प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर विडियो शेषनाथ चौहान, एडीओ पंचायत चंद्र देव पांडे, क्षेत्र केदर्जनों प्रधान ,,आदि लोग उपस्थित थे। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उत्कृष्ट प्रधान अजय यादव परही, नागेंद्र मौर्य,पापी, अनुज कुमार सिंह,,मुबारक पुर, प्रीती सिंह बट, नीलम बांतरा अनीता बघोरी, मंजू मौर्या,इंदू मौर्या मझुइ,समेत दर्जनों प्रधान थे जिन्हे उत्कृष्ट प्रधान प्रमाण पत्र दिया गया।
Up18news se chandramohan Shukla ki report