Friday, August 29, 2025

दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ घोरावल विधायक ने फीता काटकर किया।*

*दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ घोरावल विधायक ने फीता काटकर किया।*
सोनभद्र ।ब्लॉक स्तरीय परिषदीय विद्यालय के बच्चों का खेलकूद प्रतियोगिता,उच्च प्राथमिक विद्यालय केवली के प्रांगण में किया गया। जिसका शुभारंभ घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य ने फीता काटकर और गुब्बारे को हवा में उड़ा कर किया , दीप प्रज्वलन के बाद सरस्वती वंदना का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, न्याय पंचायत स्तर के सभी विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने परिषदीय विद्यालय के बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में अपार क्षमताओं का भंडार भरा हुआ है, इन क्षमताओं का सार्थक दिशा में उपयोग करके निश्चित रूप से यह नौनिहाल जिला स्तर पर, राज्य स्तर पर, अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं मुख्य अतिथि के रूप में घोरावल विधायक ने कहा किहमारी सरकार कोविड-19 के दौरान परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प कराते हुए, बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था, प्रत्येक कमरों में टाइल्स सुसज्जित शौचालय व पेयजल की व्यवस्था किया गया ताकि यह परिषदीय विद्यालयों के बच्चे किसी भी दशा में निजी विद्यालयों के बच्चों से कम न होने पाए। ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था जहां एक तरफ सुनिश्चित की गई, वही निजी विद्यालयों के स्कूलों में तालाबंदी हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह ने किया।वही मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अनिल कुमार मौर्य का माल्यार्पण बी ई ओ घोरावल अनिल कुमार मौर्य ने किया। ब्लॉक प्रमुख रॉबर्टसगज अजित पासवान का माल्यार्पण प्रा.शि.संघ ब्लाक अध्यक्ष शिवशंकर वैश्य व अटेवा ब्लाक अध्यक्ष राजेश सिंह ने किया।बीईओ घोरावल अशोक कुमार सिंह ने किया।इस मौके पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रविभूषण सिंह, महामंत्री धीरेन्द्र पति तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्षा संतोष कुमारी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्दु सिंह, शिक्षामित्र जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान ब्लॉक अध्यक्ष घोरावल विनोद तिवारी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी,महामंत्री इन्दू प्रकाश सिंह यूटेक पेंशन बहाली के जिलाध्यक्ष शिवशंकर भारती, महामंत्री अभिषेक मिश्रा,महिला शिक्षक संघ की महामंत्री कौशर जहाँ सिद्दीकी यूटा ब्लॉक अध्यक्ष राजीव सिंह वरिष्ठ अध्यापक मायाकांत दुबे,नन्द कुमार शुक्ला,स्टेज पर उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण, बैज लगाकर व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर एस आर जी संजय मिश्रा व विनोद कुमार, ए आर पी,अखिलेश सिंह,धर्मराज सिंह, अविनाश शुक्ला प्रधानाध्यापक राजकुमार पांडेय,राजनारायण सिंह,मो.हकीम,देवेन्द्र कुमार, आशीष रंजन,अंजू सिंह,कंचन मनीषा गुप्ता पटेल,सुहासिनी सिंह,अर्चना पटेल,वंदना सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ,न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।संचालन दीनबंधु त्रिपाठी ने किया।

Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir