Friday, August 29, 2025

76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम प्रधान अनुज कुमार सिंह द्वारा पंचायत भवन पर किया गया ध्वजारोहण

76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम प्रधान अनुज कुमार सिंह द्वारा पंचायत भवन पर किया गया ध्वजारोहण

रावर्ट्सगंज( सोनभद्र)

न्याय पंचायत बट्ट बंतरा क्षेत्र की ग्राम सभा मुबारकपुर के ग्राम प्रधान अनुज कुमार सिंह द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव ” ग्राम पंचायत भवन पर 76 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण करने के साथ राष्ट्रगान गाया गया। प्राथमिक विद्यालय पर सभी बच्चों की उपस्थिति में प्रधानाध्यापक ने भी ध्वजारोहण कर सभी बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गान गाया गया। तत्पश्चात प्राइमरी पाठशाला के बच्चों समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने क्षेत्र में घूम-घूम कर मनमोहक तिरंगा यात्रा निकाला गया। तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय, जय जवान जय किसान, जय विज्ञान, वंदे मातरम सहित दर्जनों नारे लगाए गए।डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया। फिर पंचायत भवन पर पुनः वापस आकर तिरंगा यात्रा समाप्त किया गया। सामूहिक रुप से मिष्ठान वितरण किया गया।

इसके बाद ग्राम प्रधान समेत सभी ग्रामीण विद्यालय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे बच्चों का तालियां बजा बजाकर उत्साहवर्धन करते रहे। इस कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान अनुज कुमार सिंह ने कहा बच्चे देश के भविष्य हैं इनमें देश भावना की प्रवृत्ति जागृत करना होगा। अंत में ग्राम प्रधान ने कहा हम जमा धरती के हैं, रुके नहीं झुके नहीं, और कौन ऐसा कार्य है जो हम जवां कर सकें नहीं। इन्हीं शब्दों के साथ सभा का समापन किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों में उत्साहवर्धन पुरस्कार वितरित किया गया। फिर ग्राम प्रधान अनुज कुमार द्वारा ग्राम पंचायत भवन व अन्य जगहों पर वृक्षारोपण किया गया। तत्पश्चात सभी बीटीसी व सदस्यों द्वारा भी दर्जनों फलदार व छायादार वृक्षों का पौध रोपण किया गया।

Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir