पसही फीडर बिजली आपूर्ति अतिरिक्त अवर अभियंता, जेई के भरोसे। संसाधन नदारत ।
करमा,सोनभद्र(सेराज अहमद )
पसही स्थापित 33/11 केवीए वर्तमान समय मे एक जेई के भरोसे संचालित है।
बताते चलें कि पसही उपकेंद्र से लगभग सौ गाँवों को बिजली आपूर्ति की जाती है। बताया जाता है कि अवर अभियंता के रूप में अतिरिक्त भार जेई तेजू राम गौतम को दिया गया है।जबकि अवर अभियंता के रूप में केवल कागज पूर्ति के लिए श्रवण कुमार सिंह को पसही उपकेंद्र पर तैनात किया गया है। चार्ज जेई तेजू राम के पास है। उपकेंद्र से सम्बंधित गाँवों की बिजली आपूर्ति का जाल लगभग 50 से सौ किलो मीटर में फैला है। जर्जर उपकरण को ठीक करने के लिए बिभाग के पास न तो नया उपकरण है और नहीं बिभागीय कर्मी। अवर अभियंता श्री सिंह बताया कि मेरी तैनाती फोन रिसीब कर संबंधित अधिकारियों को जानकारी प्राप्त करने तक रह गया।मैं विभागीय समस्या का हल नहीं निकाल सकता। उपभोक्ताओं ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए मांग की है कि एस डी ओ पसही को अधिकार दिया जाय ताकि लोगों के समस्याओं का फीडर पर निदान हो सके।क्योंकि जेई श्री गौतम को अतिरिक्त भार हो जाने से फोन ही उठता है।
संविदा लाइनमैन से फाल्ट दुरुस्त कराया जाता है और कहीं पोल तार टूट गया दो से तीन दिन तक संसाधन के अभाव में लोगों की जिंदगी अंधेरी रात में कटती है। ट्रांसफार्मर के लिए, बिजली अधिक रीडिंग से बिजली बिल का सुधारने हेतु जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। सूत्रों पर भरोसा करें तो अभी तक प्रत्येक सबस्टेशन पर एक एक जेई की नियुक्ति हुआ करती थी लेकिन कुछ जेई का स्थानांतरण के बाद अब किन कारण से जेई के ऊपर अतिरिक्त भार अवर अभियंता छोड़ दिया गया है यह कोई बताने वाला नही है।यही कारण है कि संसाधन और देख रेख और अनुरक्षण के अभाव मे ग्रामीण अंचल में 18 घण्टे की बजाय 7से 10 घँटा बिजली भगवान भरोसे आपूर्ति की जारही है। हर दिन इन कमर जलने की बात की जाती है।