बीते दिन मगरदहां नहर में मिली महिला का शव का हुआ शिनाख्त
करमा/सोनभद्र
करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मगरदहां में बीते दिन एक महिला का शव नहर में मिला था। जिसकी शिनाख्त इंद्रावती पत्नी पंचू निवासी ग्राम मोहनी थाना घोरावल उम्र 65 वर्ष के रूप में हुई। वरिष्ठ उपनिरीक्षक विमलेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की परिजनों ने बताया की महिला बिक्षिप्त थी लगभग एक सप्ताह से घर से गायब थी पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया!
Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla