Friday, August 29, 2025

पत्रकारों की बेठक में पत्रकार सुरक्षा कानून पर की गई चर्चा

पत्रकारों की बेठक में पत्रकार सुरक्षा कानून पर की गई चर्चा

घोरावल सोनभद्र – राम अनुज धर द्विवेदी,

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह के नेतृत्व में निकली पत्रकार एकता यात्रा रविवार को घोरावल नगर पहुंची है।

वरिष्ठ पत्रकार डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव के आवास पर यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया और पत्रकार हितों के सम्बंध में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।सरदार दिलावर सिंह ने बताया की स्थापना के बाद यह आठवें चरण की पत्रकार एकता यात्रा है।सन 2020 में प्रथम चरण की यात्रा निकाली गई थी।प्रदेश में पत्रकारों पर समाचारों को लेकर अवांछनीय अपराधी तत्वों द्वारा हो रहे हमले एवं पुलिस व प्रशासन द्वारा पत्रकारों के उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना आवश्यक हो गया है।उत्तर प्रदेश सरकार यथाशीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे।इसके लिए पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।पत्रकार एकता यात्रा के आखिरी चरण में मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के सम्बंध में ज्ञापन दिया जाएगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश द्विवेदी,डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव, अमित कुमार, मनोज रावत, जवाहरलाल गुप्ता,वीरेंद्र गुप्ता,अमरेशचंद्र, अभिषेक गुप्ता, रामअनुजधर द्विवेदी, अनुराग पांडेय,प्रमोद गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, प्रियांशु,विजय कुमार अग्रहरि इत्यादि मौजूद रहे।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir