*शिक्षा के साथ बच्चों के सामाजिक सुरक्षा की भी जिम्मेदारी सभी की-शिक्षा विशेषज्ञ रित्विक पात्रा*
*यूनिसेफ के शिक्षा विशेषज्ञ रित्विक पात्रा का सोनभद्र दौरा*
।शाहगंज, ढुटेर, परिषदीय विद्यालयों में जाकर जाना बच्चों का हाल,
शाहगंज /सोनभद्र यूनिसेफ के शिक्षा विशेषज्ञ रित्विक पात्रा ने परिषदीय विद्यालयों में मिलने वाला मध्यान भोजन योजना साफ- सफाई विद्यालय प्रांगण स्वच्छता कायाकल्प बच्चों के बैठने हेतु समुचित व्यवस्था विद्युतीकरण के साथ ही साथ इनके सामाजिक सुरक्षा के दायित्वों का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया, बच्चो को सामाजिक सुरक्षा से जोड़ती एक्शनएड की नई पहल
यूनिसेफ द्वारा सहयतित एवम एक्शनएड इंडिया द्वारा संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना के अंतर्गत ब्लाक घोरावल के प्राथमिक विद्यालय शाहगंज, प्राथमिक विद्यालय ढूटेर की विजिट,यूनिसेफ के शिक्षा विशेषज्ञ रित्विक पात्रा तथा एक्शनएड एसोसिएशन लखनऊ के प्रोजेक्ट ऑफिसर नाजिश नजमी के द्वारा की गई। श्री पात्रा के द्वारा बाल संसद के बच्चों, विद्यालय प्रबंधन समिति केसदस्य,अभिभावक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती तथा नई पहल शिक्षा परियोजना के वालंटियर के साथ बैठक किया गया। रित्विक पात्रा ने सभी के संयुक्त प्रयासों से बच्चो की बड़ी उपस्थिती की सरहाना की।नाज़िश नजमी प्रोजेक्ट ऑफिसर एक्शन एड ने बताया की बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकारी विद्यालय में बच्चो के नामांकन, ठहराव एवम उपस्थिति को लेकर समुदाय वालंटियर्स के सयुक्त प्रयास को लेकर हैँ । खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गांव के 7 से 14 आयु वर्ग के नेवर एनरोल बच्चों विशेष कर दिव्यांग बच्चों को शारदा के अंतर्गत चिन्हित कर सोशल सिक्योरिटी स्कीम से जोड़ने में नई पहल टीम ने विशेष योगदान दिया है। विद्यालय के शिक्षक सेवित बस्तियों में सर्वे करवा रहे है, जिसमे स्वयं सेवी संगठन का मदद मिल रहा है। नई पहल जिला समन्वयक निशा ने बताया कि बाल श्रम और बाल मजदूरी बाल विवाह बच्चों को सामाजिक सुरक्षा से जोड़ा जा रहा है। विद्यालय से कैसे जोड़ते हैं इस अवसर पर जिला सहायक समन्वय मोहसिन खान ,प्रधानाचार्य कांता प्रसाद, टीचर विवेक मिश्रा, रिजवान अहमद, नई पहल परियोजना के वालंटियर चंदा देवी, माया देवी, संगीता देवी, सुनीता देवीआदि थी।
Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla