Friday, August 29, 2025

ना कोई शिकायत ना कोई थकान जम्मेदारी संघ नारी भर रही उड़ान

वाराणासी:

शिक्षक दिवस के अवसर पर, सखीबहिनपा फाउंडेशन की संस्थापिका एवं सचिव वाणी भारद्वाज को मिथिला दरभंगा में *संयुक्त यशस्वीनी संस्था* द्वारा आयोजित प्रथम महिला सम्मान समारोह में हमें सम्मान दिया गया। हम तो वहां उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन हमने अपने प्रतिनिधि को भेजा था। और उनके द्वारा मुझे एक मोमेंटो और सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ। सखीबहिनपा फाउंडेशन के अन्तर्गत महिलाओ एवं लडकियो को कौशल विकास कार्य के तहत निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।
विगत 2 वर्षों में इस संस्था से बहुत सारी लड़कियां एवं महिलाएं प्रशिक्षित होकर स्वयं की रोजगार में सनलिप्त हो गई है। *आर्थिक स्वतंत्रता के महत्व को समझना होगा। और हुनरमंद बहनो को बनाना होगा।* ये सखीबहिनपा फाउंडेशन का स्लोगन है।
संयुक्त यशस्विनी संस्था का भी स्लोगन है *जिम्मेदारी संघ नारी भर रही है उड़ान, ना कोई शिकायत ना कोई थकान

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir