चोरी की 5 मोटरसाइकिल समेत,तीन चोर गिरफ्तार
सोनभद्र,
कोन पुलिस ने चोरी की गई 5 मोटरसाइकिल समेत चोरी करने वाले गिरोह के तीन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। प्रभारी निरीक्षक राम नारायण राम के अनुसार पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के आदेशानुसार अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग के दौरान 17 सितम्बर तीन संदिग्ध वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े। गहन पूछताछ करने पर उनके निशानदेही पर पांच अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया। बरामद किए गए मोटरसाइकिल में से एक मोटरसाइकिल कोन थाने से तथा एक मोटरसाइकिल ओबरा थाने से चोरी हुई थी,जिसका मुकदमा पंजीकृत था।शेष तीन मोटरसाइकिल के जानकारी के लिए समस्त थानों व पीआरबी को सूचित किया गया है।गिरफ्तार लोगों में सद्दाम अंसारी(26)पुत्र शुभान अंसारी निवासी मेराल टोला दिलबोध थाना मेराल गढ़वा झारखंड,अमित विश्वकर्मा उर्फ सुजिया उर्फ शिवकुमार(25)पुत्र कमलेश विश्वकर्मा निवासी भलुआ टोला थाना ओबरा, सुरेंद्र कुमार भारती(25) पुत्र स्वर्गीय जगरनाथ निवासी बिल्ली मारकुंडी थाना ओबरा सोनभद्र शामिल हैं जिन्हें आवश्यक पूछताछ के बाद मा. न्यायालय के लिए भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक राम नारायण राम उप निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य, हेड कांस्टेबल रुद्रकांत यादव, हेड कांस्टेबल अजमल सुल्तान, हेड कांस्टेबल रमेश चंद यादव, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल जयप्रकाश चौबे शामिल रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report