विश्व होम्योपैथी दिवस’ मनाने का उद्देश्य लोगों को होम्योपैथी दवाओं के लिए जागरूक करना… डॉ ० पूजा गुप्ता
आइए बताते है होमियो पैथिक से इलाज के फायदे
आज विश्व आज होम्योपैथिक दिवस पर इलाज का जो प्रक्रिया है वह सबसे हट कर है, होम्योपैथिक इलाज की जो प्रक्रिया है वह सभी इलाज प्रक्रिया से हटकर होतीहै जिसमें मरीज को असंभव से संभव इलाज निरंतर प्रयास से खत्म किया जाता है और रोगी को जल्द से जल्द लाभ मिलता है, रोगों को जड़ से खत्म करने की प्रक्रिया सिर्फ होम्योपैथीक में ही संभव है,
प्रत्येक वर्ष 10 अप्रैल को ‘विश्व होम्योपैथी दिवस’ या ‘वर्ल्ड होम्योपैथी डे’ मनाया जाता है। जर्मन फिजिशियन, स्कॉलर सैमुअल हैनीमैन की जयंती के सम्मान में यह मनाया जाता है।
द वाराणसी क्लिनिक एंड होम्योपैथिक रिसर्च सेंटर की प्रमुख डॉ पूजा गुप्ता बताती हैं कि दुनियाभर में आज के दिन यानि 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस के तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है। भारत के साथ ही आज कई ऐसे देश हैं जो होम्योपैथी को लेकर सजग हो रहे हैं और इस चिकित्सा पद्धति को अपना रहे हैं। विश्व होम्योपैथी दिवस’ इस दिन का उद्देश्य लोगों को होम्योपैथी दवाओं के लिए जागरूक करने और स्वास्थ्य पर इन दवाओं से होने वाले फायदों का बारे में बताना है। विश्व होम्योपैथी दिवस भारत सरकार के आयुष मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के तहत मनाया जाता है। होम्योपैथी को भारत में सबसे प्रचलित औषधीय प्रणालियों में से एक माना जाता है। कहा जाता है कि ये दवाएं बिना किसी दुष्प्रभाव के लेने के लिए सुरक्षित हैं।