वाराणसी चिरईगांव)
सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) चिरईगांव और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) नरपतपुर में कुल 177 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इस दौरान महिलाओं को आवश्यक परामर्श एवं निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।
चिरईगांव पीएचसी प्रभारी डॉ. मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से प्रत्येक माह की 9 तारीख को सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाता है। शुक्रवार को 115 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, जिनमें से 28 महिलाएं हाई-रिस्क श्रेणी में पाई गईं। इनमें से 5 महिलाओं को उन्नत चिकित्सा सुविधा हेतु मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया।
जांच के दौरान तैनात महिला चिकित्सक डॉ. अनुरागिनी मौर्या द्वारा महिलाओं की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, एचआईवी, हिमोग्लोबिन सहित अन्य जरूरी जांच की गई।
वहीं, नरपतपुर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. राजनाथ ने जानकारी दी कि उनके केंद्र पर 62 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई, जिनमें 6 हाई-रिस्क मामले चिन्हित किए गए।
इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं, जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में मदद मिल रही है